शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर के तत्वाधान में राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापूरा में आयोजित दो दिवसीय गांधी दर्शन समागम में सवाई माधोपुर जिले से जिला संयोजक विनोद जैन के नेतृत्व म गांधी वादी विचारक दल ने भाग लिया। जिला सह संयोजक संतोष कुमार स्वामी ने बताया की सवाई माधोपुर जिला संयोजक विनोद जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा की गांधी नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है, आज चाहे कुछ लोग गांधी वाद का विरोध करते है और वो ये भी जानते है की जब तक गांधी वाद जिन्दा है तब तक मानवता, प्रेम व नैतिकता फलती रहेगी और साम्प्रदायकता व दंगा फैलानी की मंशा पूरी नहीं हो पाएगी।
इसी क्रम में सवाई माधोपुर जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मनसानुसार गांधी दर्शन को जन जन तक पहुंचाने हेतु प्रत्येक गांव, ढाणी से गांधी मित्रों का चयन किया जा रहा है उन चयनित गांधी मित्रों को प्रशिक्षित करने हेतु ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जयपुर में आयोजित गांधी दर्शन समागम में इस दल ने शांति एवं अहिंसा विभाग सवाई माधोपुर व जिला प्रशासन के सहयोग से जिले का प्रतिनिधित्व किया है शांति एवं अहिंसा विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय गांधी दर्शन समागम कार्यक्रम आयोजन में निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा के देखरेख में तथा विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल की मौजुदगी में देश के जाने माने गांधीवादी विचारकों ने अपने विचार रखे।
राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रशान्त कुमार, प्रेरणा देसाई, डॉ. विश्वजीत राय, प्रशान्त नागोसे, मनोज ठाकरे, सर्वोदय विचारक सवाई सिंह एवं शराब बन्दी के समर्थन विचारक धर्मवीर कटेवा सहित अन्य विचारकों ने गांधी वाद को समझाया राजस्थान के सभी 33 जिलों के जिला संयोजक व सह संयोजक सहित 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन समारोह में सवाईमाधोपुर जिले के प्रतिभागी जिला संयोजक विनोद जैन, सह संयोजक संतोष कुमार स्वामी, अनुज कुमार गौतम, विकास जैन, शिक्षा जैन, बनवारी बैरवा, अंजली राजावत, रामखिलाड़ी मीणा, उगन्ती बैरवा, विजय तालचिड़िया, पूजा जांगिड़, आसीब खलीफा, ललिता मीणा, बुद्धिराज मीणा, शाहीन अंसारी, जीतराम मीणा, मीनू मीणा, कीमत सैनी को शान्ती और अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष कुमार शर्मा द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।