विक्की और कैटरीना की शादी में आने वाले गेस्ट के नाम रहेंगे सीक्रेट
विक्की और कैटरीना की शादी में आने वाले गेस्ट के नाम रहेंगे सीक्रेट, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की तैयारियां लगभग हो चुकी है पूरी, विक्की और कैटरीना की शादी में सेलिब्रिटी के नाम की जगह उनकी कोड से होगी पहचान, अल्फाबेट्स पर सीक्रेट कोड बताकर ही मेहमान ले सकेंगे होटल में प्रवेश, विक्की और कैटरीना की शादी में आने वाले स्पेशल गेस्ट के लिए रणथंभौर टाइगर सफारी का भी किया गया इंतजाम, इवेंट कंपनियां ने की शादी से जुड़ी हर रस्म की रिहर्सल।