अंतिम दौर के चुनाव प्रचार-प्रसार में प्रत्याशियों ने मांगे अपने-अपने पक्ष में वोट
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार प्रसार का दौर आज गुरुवार थम गया है। चुनावी शोरगुल के थमने के साथ ही अब अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए चुनावी रणनीतियां भी अंतिम दौर में है। लगभग पिछले एक महीने से चल रहे चुनावी माहौल में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अब मतदाताओं के मूड़ पर निर्भर करता है कि किस किसकी मेहनत अंजाम तक पहुंचेगी। आम आदमी पार्टी ने भी पिछले एक महीने से चुनावी समर में अपने योद्धाओं को उतारकर इस रण को अपने पक्ष में करने के लिए जी-तोड़ मेहनत की है। आप ने पहली बार राजस्थान के चुनाव में इतनी बड़ी संख्या में अपने उम्मीदवारों को उतारकर चुनावी मुकाबला रोचक बनाया।
कई सीटों पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोड़ शो करके अपने उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाया। सवाई माधोपुर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश भूप्रेमी जरूरी मुद्दों के साथ लोगों के बीच जाकर आप के चुनाव चिन्ह झाड़ू में मतदान करने की अपील की। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आप उम्मीदवार ने कई गांवों शेरपुर, खिलचीपुर, हिम्मतसिंहपुरा, माधोसिंहपुरा, रामसिंहपुरा, विज्ञान नगर, रणथम्भौर रोड आदि जगहों पर जाकर बदलाव के लिए झाड़ू के चिन्ह पर मतदान करने की अपील की।
इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने बुधवार को कुंडेरा, मलारना डूंगर, शहर में जनसंपर्क कर आमजन से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनका कई जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शाम को अबरार ने शहर में पदयात्रा निकाली। इस बीच नगर पालिका के सामने नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की 7 गारंटी गिनाई। इसके बाद उन्होंने माली समाज, सिंधी समाज व नेचर गाइडों के साथ चर्चा की। इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।