पुलिस हिरासत में व्यक्ति की बिगड़ी तबियत, जयपुर रैफर के दौरान रास्ते में हुई मौत
पुलिस हिरासत में व्यक्ति की बिगड़ी तबियत, गंभीर हालत में जयपुर रैफर के दौरान व्यक्ति की रास्ते में ही हुई मौत, रामभजन मीना एकड़ा निवासी बेहोश होकर गिरा था थाने में, सिर ने गंभीर चोट लगने से जयपुर के लिए किया गया था रैफर, मृतक व परिजनों के साथ पुलिस के अधिकारी भी है मौजूद, देर रात मृतक के शव गांव पहुंचने की मिल रही सूचना, मृतक के परिवार में 2 पक्षों में हुआ था जमीनी विवाद, जमीनी विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा, इसी झगड़े के कारण पीड़ित को लाया गया था पुलिस थाने पर, सवाई माधोपुर जिले के चौथ के बरवाड़ा की है घटना।
One comment
Pingback: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत का मामला, एसएचओ सहित 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित - Vikalp Times - Janta Ka Media