खिरनी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले कई दिनों से एलएचवी व एएनएम का पद रिक्त होने से आंगनबाड़ी केन्द्र सहित अस्पताल में टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि खिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को पीएचसी से सीएचसी में क्रमोन्नत हुए लगभग एक साल से अधिक हो गया लेकिन अभी भी यहां पर कई कर्मचारियों के पद रिक्त होने के कारण लोगों को पूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। किसी भी आंगनबाड़ी केन्द्र पर समय पर टीकाकरण नहीं हो रहा है, वहीं राष्ट्रीय कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे है। लोगों का कहना है कि खिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाली अधिकतर प्रसव पीड़ित महिलाओं को भी प्रसव के लिए रैफर किया जाता है।
वहीं कस्बे के आठ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं सहित बच्चों के समय पर टीकाकरण नहीं होने से उन्हे परेशानी हो रही है। जिससे ग्रामीणों, मरीजों के साथ सीएचसी का स्टाफ भी परेशान हो रहा है। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरनी डाॅ. अनिल कुमार मंगल ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला स्वास्थ्य दर्शिका का पद रिक्त होने से टीकाकरण, प्रसव व राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभावित हो रहे है। रिक्त पदों पर कर्मचारी लगाने के लिए विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बौंली को लिखित में अवगत करा दिया है।