सवाई माधोपुर: जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार सहायता शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय परिसर में 11 मार्च को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा।
सहायक निदेशक जिला रोजगार कार्यालय विवेक भारद्वाज ने बताया कि शिविर में एपेक्स रणथम्भौर सेविका हॉस्पिटल, गणगौरी हॉस्पिटल, डॉ. रामसिंह सर्जिकल हॉस्पिटल, गर्ग हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, जीवन सर्जिकल हॉस्पिटल, होटल जूना महल, होटल सवाई माधोपुर लॉज (ताज ग्रुप), होटल सिक्सेंस फोर्ट, होटल अनुराग रिसोर्ट (ट्री हाउस), होटल शेरबाघ, भारत संचार निगम लिमिटेड, रणथंभौर होन्डा आदि निजी क्षेत्र की कम्पनियों सहित अन्य कम्पनियों द्वारा मौके पर ही बेरोजगार युवकों का साक्षात्कार लेकर प्राथमिक चयन किया जाएगा।
साथ ही विभिन्न राजकीय विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन पत्र भी कार्यक्रम स्थल पर की तैयार करवाएं जाएंगे। इसके साथ ही राजस्थान कौशल एवं राजीविका विकास निगम सवाई माधोपुर एवं बड़ौदा स्वरोजगार विकास निगम सवाई माधोपुर द्वारा बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र भी तैयार किए जाएंगे। बेरोजगार आशार्थी अपने-अपने फोटो, समस्त मूल शैक्षिक/प्रशैक्षिक दस्तावेज के साथ रिज्युम भी साथ में लेकर आए।