कब्रिस्तान भूमि को लेकर दो पक्षों में बनी टकराव की स्थिति
कब्रिस्तान भूमि को लेकर दो पक्षों में बनी टकराव की स्थिति, मलारना डूंगर के निमोद गांव की है घटना, कब्रिस्तान का रास्ता बंद कर एक पक्ष ने कब्रों के ऊपर की तार फेंसिंग, रास्ता बंद करने व तार फेंसिंग को लेकर दोनों पक्षों में हुआ तनाव, सूचना मिलने पर तहसीलदार एवं मलारना डूंगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस व प्रशासन ने खुलवाया कब्रिस्तान का बंद रास्ता, कब्रों के ऊपर लगे तार फेंसिंग हटाने को किया दूसरे पक्ष को पाबंद, तहसीलदार, पुलिस व स्थानीय सरपंच की समझाइश से हुआ मामला शांत