पिछले दिनों महावीर पार्क की सुंदरता को बढ़ाने के नाम पर इसमें नगर परिषद द्वारा कई कार्य करवाए गए थे। पूरे पार्क में ट्रैक्टर ट्राॅलियों द्वारा मिट्टी डलवाई गई, पार्क हरा भरा रहे इस लिए कई नए पौधे लगवाए गए, पार्क में घूमने आने वाले लोगों के सीमेंट की नई बेंचें लगवाई गई, नई घांस लगवाई गई।
ताकि महावीर पार्क पहले से बेहतर हो सके और आने जाने वाले राहगीर अगर कुछ देर आराम करना चाहे तो इस भीषण गर्मी में छायांदार पेड़ों के नीचे बैठकर अपना कुछ समय गुजार सके। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी महावीर पार्क में आवारा जानवरों का आना खत्म नहीं हुआ। अभी भी आवारा जानवर पार्क के अंदर आकर नए लगाए गए पौधों को नष्ट करने के साथ-साथ पार्क में बैठे हुए लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। अगर अभी से इन आवारा जानवरों को पार्क के अंदर आने से नहीं रोका गया तो आने वाले समय पार्क में लोग कम आवारा जानवर ज्यादा देखने को मिलेंगे।