रणथंभौर वन क्षेत्र से निकलकर सड़क पर आया बाघ
रणथंभौर वन क्षेत्र से निकलकर सड़क मार्ग पर आया बाघ, खंडार-नायपुर सड़क मार्ग पर आया बाघ, बाघ के दिखने पर रोड़ के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतारें, वहीं टाइगर को देखने के लिए लोगों की भारी मात्रा में उमड़ी भीड़, लोगों के शोरगुल करने पर बाघ ने तारागढ़ दुर्ग की ओर किया अपना रुख, 2 दिनों से खंडार-नायपुर सड़क मार्ग पर बना हुआ है बाघ का मूवमेंट, लोगों ने वन विभाग के स्पेशल टाइगर ट्रेकिंग टीम को दी बाघ की सूचना, स्पेशल टाइगर ट्रेकिंग टीम के इंचार्ज है निरंजन शर्मा, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए खंडार रेंज में तैनात किए टाइगर स्पेशल टीम, रणथंभौर के खंडार रेंज का है मामला