रणथंभौर वन क्षेत्र से निकलकर गणेश मंदिर मार्ग पर आई बाघिन सुल्ताना
रणथंभौर वन क्षेत्र से निकलकर गणेश मंदिर मार्ग पर आई बाघिन सुल्ताना, श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने बाघिन की फोटो अपने कैमरे में की कैद, वहीं बाघिन को रोड़ पर चहलकदमी करते देख रोमांचित हुए पर्यटक, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, वीडियो में बाघिन वन क्षेत्र से निकलकर करीब आधा घंटे तक रोड़ पर चहलकदमी करती दिखाई दे रही, इसके बाद बाघिन टी-107 सुल्ताना रणथंभौर वन क्षेत्र से ओर हो गई ओझल, बाघिन सुल्ताना का जॉन 1 में रहता है विचरण, जो की त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग से जुड़ा हुआ है।