कामां क्षेत्र में हरियाणा पुलिस का पुलिसकर्मी बन उन लोगों को बंधक बनाकर फिरौती के नाम पर पैसे ऐंठने के मामले तो सामने आ रहे थे लेकिन कोई आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था जिसके बाद शनिवार शाम को हरियाणा सीमा के गांव जीराहेड़ा के लोगों ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़कर उसकी ठुकाई कर जुरहरा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जुरहरा थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध हरियाणा का फर्जी पुलिसकर्मी बन लोगों का अपहरण कर बंधक बनाकर लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने शनिवार शाम को सूचना दी कि जुरहरा थाना क्षेत्र के जीराहेड़ा गांव में हरियाणा का फर्जी पुलिसकर्मी ग्रामीणों ने पकड़ लिया है जिसके बाद पुलिस ने हरियाणा के बहिन निवासी आरोपी सज्जा उर्फ सहाबुद्दीन को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रविवार को जुरहरा कस्बा निवासी इसराइल ने आरोपी के विरुद्ध 19 जनवरी को अपरहण कर छः लाख रुपए की फिरौती लेकर छोड़ने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पकड़े गए आरोपी से थानाधिकारी जयप्रकाश द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है। कई बड़े खुलासा होने की संभावना जताई गई है।