लगातार बारिश के चलते मकान की ढही दीवार, हादसे में बाल बाल बची महिला
‘लगातार बारिश के चलते मकान की ढही दीवार, हादसे में बाल बाल बची महिला, हादसे में बाल बाल बची वृद्ध महिला, जिला मुख्यालय के निकटवर्ती पचीपल्या गांव की है घटना, हालांकि देर रात से हो रही है रुक रुक कर झमाझम बारिश, अभी भी जिला मुख्यालय पर हो रही झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत