युवक ने सोने की नथ व रुपयों से भरा पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
युवक ने सोने की नथ व रुपयों से भरा पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय, थडोली गांव में एक महिला ने खो दिए थे पैसों से भरा पर्स व सोने की नथ, वहीं युवक इकराम खान को रास्ते में पड़ा मिला पर्स व नथ, युवक ने पंच पटेलों की मौजूदगी में लौटाया खोया सामान, ऐसे में स्थानीय लोगों ने की युवक की ईमानदारी की प्रशंसा।