एचेर बगीना बनास नदी रपट पर पानी के तेज बहाव में युवक के बह जाने का मामला सामने आया है। शिवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी हनुमान मीणा ने बताया कि गन्नो मीणा पुत्र कन्हैया लाल मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी बगीना बनास नदी आछेर बगीना रपट पर बह गया। युवक की नदी में तलाश जारी है। प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर पानी की अधिक आवक है जिसके चलते वहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो रहा है।
बुधवार को बीसलपुर बांध के दो गेट खोल दिए गए। जिसके चलते बनास नदी में पानी का उफान तेज हो गया। सभी क्षेत्रवासियों व राहगीरों से पानी के बहाव से दूर रहने तथा अपनी जान को जोखिम में डालकर किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेने की अपील की गई है। गौरतलब है कि पिछले 8 दिनों में इस क्षेत्र में बनास नदी के पानी के बहाव में तीन लोगों की मौत हो चुकी है परंतु लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर रिस्क उठाते नहीं मान रहे।
#Breaking #SawaiMadhopur “बनास नदी में नहाने गया युवक बहा, तलाश जारी”