शिवाड़ कस्बे के छीपोलाई के बालाजी मंदिर में दिनदहाड़े चोरों न अपना कमाल दिखाया। मंदिर पुजारी अमित पाराशर उदय शर्मा ने बताया कि दोपहर 12 बजे बाद मंदिर के गेट के ताला लगाकर घर पर चला गया था। शाम 4.30 बजे वापस मंदिर पहुंचा तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीण बृजेश, महेश, नीरज, गिर्राज, टिंकू आदि के पुलिस चौकी शिवाड़ को मंदिर में चोरी होने की वारदात की सूचना दी। इस पर पुलिस ने मंदिर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
शिवाड़ पुलिस चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया कि छिपोलाई बालाजी मंदिर में चोरों ने गेहूं का कट्टा, बाल्टी की चोरी की है। यह नशेड़ियों का काम हो सकता है। चोरों को तुरंत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की चोरियां होती रहती है। पुलिस वाले कहते हैं यह सब क्षेत्र के नशेड़ियों के काम है। परंतु पुलिस वाले ऐसे चोरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करके उन्हें पूछताछ कर छोड़ देते हैं। जिसके कारण लगातार चोरियां बढ़ रही हैं।