शिवाड़ कस्बे में चोरों ने एक ही रात में पांच दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने पांच दुकानों के ताले तोड़कर नगदी व सामान पार कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सरपंच से रोड़ लाइटें रात्रि को चालू करने की मांग कर चुके है। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने शिव मन्दिर मार्ग गम्भीरा जाट की दुकान का ताला तोड़कर ट्रैक्टर की चार बेट्रियां व सामान ले गये, पंजाब नेशनल बैंक के पास पप्पू लुहार की दुकान से चार सो रूपये नगदी व कृषि के काम आने वाले अन्य सामान चुरा ले गए।
वहीं मुख्य बाजार में महेश शर्मा की मोबाईल की दुकान, रूपचन्द माली की लकड़ी की दुकान के ताले तोड़े। वही प्रमोद ललित जैन की दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास किया। जाग होने के कारण चोर ताले तोड़ने का सामान छोड़ भागे। चोरी की जानकारी दुकानदारों को सुबह दुकान आने पर मिली। जिस पर दुकानदारों ने पुलिस चौकी प्रभारी को जानकारी दी। जिस पर चौकी प्रभारी नौशाद खान ने दुकानों का मौका मुआयना किया।
इनका कहना है:-
पुलिस चौकी प्रभारी नौशाद खान ने बताया कि गुरूवार रात्र को चोरों ने चार-पांच दुकानों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया है। पुलिस रात्रि को गश्त पर थी। किसी भी दुकानदार ने चोरी की अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। ऐसे में अज्ञात चोरों के खिलाफ जल्दी कार्यवाही की जाएगाी।