मित्रपुरा के जमवाय माता मंदिर में हुई चोरी
मित्रपुरा के जमवाय माता मंदिर में हुई चोरी, अज्ञात युवक ने शातिराना अंदाज में दानपात्र तोड़कर पार की 30 हजार रुपए की नकदी, सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रही अज्ञात चोर की वारदात, सूचना पर राजपूत समाज के लोग पहुंचे मंदिर परिसर, मित्रपुरा थाना पुलिस को दी मामले की सूचना, एसएचओ यशपाल सिंह ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज, आरोपी की पहचान कर वारदात की कलई खोलने में जुटी पुलिस।