शिवाड़ कस्बे में चोर इतने बेखौफ हो गये हैं कि बीती रात पुलिस चौकी से लगभग सौ – डेढ़ सौ फीट की दूरी पर स्थित दुकान पर चोर हाथ साफ कर गए। दुकान मालिक बद्रीलाल जैन ने बताया कि गत शनिवार रात 8 बजे दुकान बंद कर दुकान के ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर स्थित आवास में चले जाने के बाद रात्रि को चोर मुख्य दरवाजे से प्रवेश कर दुकान के साइड दरवाजे से अंदर घुस कर लोहे के गल्ले को उठाकर ले गया तथा लकड़ी की बनी दराज में रखे 66 हजार नगद, तीन चांदी के सिक्के, एक चांदी की लक्ष्मी पत्र के साथ दुकान संबंधित जरूरी कागजात चुरा ले गया। जिसकी रिपोर्ट चौथ का बरवाड़ा थाने में दर्ज करवा दी है।
चोरी की वारदात दुकान व घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ रिकाॅर्ड हो गई। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोर बेखौफ दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में 15-20 दिन पूर्व सारसोप ग्राम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोरों ने मशीन सहित उखाड़ कर ले जाने का मामला सामने आया था जिसमें लाखों रुपए की चोरी हुई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस भी निष्क्रियता के चलते कस्बे सहित क्षेत्र में नशेड़ी, शराबी, जुआरी शाम होने के साथ सड़क चौराहों, धार्मिक स्थलों पर अपना जमावड़ा जमाते नजर आते हैं। जिसके चलते आमजन में भय व आक्रोश व्याप्त हो रहा है। शिवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी हरवीर सिंह ने बताया कि पहाड़िया प्रॉपर्टी क्षेत्र में चोरी हुआ खाली गल्ला मिल गया है। चोरों को हम जल्दी ही पकड़ लेंगे। रात्रि में कस्बे में गश्त बढ़ा दी गई है। आने जाने वाले हर व्यक्ति पर हमारी नजरें हैं।