Monday , 2 December 2024

74 लाख रुपए की पेनल्टी से भी सुधार नहीं, अब कलेक्टर ने उंची पेनल्टी लगाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने एनएलटी एवं अमृत योजना के अधिकारियों की मीटिंग लेकर कार्य की प्रगति जानी

 

 

 

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गंगापुर में चल रहे सीवरेज एवं अमृत जल योजना के कार्य की प्रगति समीक्षा के लिए एसडीएम कक्ष में एलएनटी, अमृत जल योजना, बिजली निगम, चंबल प्रोजेक्ट एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों की बैठक ली। अमृत मिशन के अन्तर्गत गंगापुर सिटी शहर में पेयजल और रूडिप के अन्तर्गत सीवरेज लाइन का कार्य चल रहा है। काम की गति धीमी होने से शहर के बाशिन्दों को कटी और अवरूद्ध सड़क, कीचड़ और जाम जैसे समस्यायें झेलनी पड़ रही हैं।

 

 

 

 

 

 

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज गुरूवार को एडीएम कार्यालय में सम्बंधित अधिकारियों और फर्म प्रतिनिधि की बैठक में काम की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की तथा कॉंट्रेक्ट के प्रावधान के अनुसार अधिकतम पेनल्टी लगाने के निर्देश दिये। इससे पूर्व भी फर्म पर 74 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई जा चुकी है लेकिन फर्म पर इसका कोई असर नहीं हुआ तथा निर्माण कछुआ चाल से ही चल रहे हैं।

 

 

 

 

 

कलेक्टर ने सीवरेज के कार्य तथा अमृत जल योजना के कार्य की प्रगति लक्ष्य के अनुसार नहीं होने तथा प्रोजेक्ट में देरी होने पर गहरी नाराजगी जताई। साथ ही एलएनटी एवं अमृत जल योजना के ठेकेदार एवं कंपनी पर पेनल्टी लगाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को निर्देश दिए। कलेक्टर ने एलएनटी द्वारा किए जा रहे सीवरेज कार्य की मोहल्ले वाइज समीक्षा की तथा कार्य में हो रही देरी के कारणों को जानने का प्रयास किया। उन्होंने एलएनटी के अधिकारियों से रोड़ रिस्टोरेशन, डाली जाने वाली लाइन और एसटीपी के संबंध में प्रगति की जानकारी ली।

 

 

 

There is no improvement even with the penalty of Rs 74 lakh, now the collector has given instructions to impose higher penalty in gangapur city

 

 

इसी प्रकार सीवरेज कार्य के संबंध में लाइन डालने के लिए एनवायरमेंट क्लीयरेंस तथा एनएसएआई से संबंधित अनुमति के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर ने बिजली निगम द्वारा अमृत जल योजना के स्रोत तक बिजली लाइन नहीं डाले जाने की जानकारी मिलने पर गहरी नाराजगी जताई तथा सहायक अभियंता को आज शाम तक कार्य शुरू नहीं होने पर नोटिस देने के निर्देश दिए। वहीं चंबल प्रोजेक्ट के अधिकारियों से चंबल से गंगापुर को मिल रहे पानी के संबंध में जानकारी ली।

 

 

 

 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चंबल से आ रहे पानी की आपूर्ति तथा गंगापुर को शुद्ध पेयजल सप्लाई के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त से प्रोजेक्ट में हो रही देरी के संबंध में कार्रवाई के निदेश दिए। बैठक में कलेक्टर ने नक्शे के आधार पर अमृत जल योजना के पाइप लाइन डालने, जल कनेक्शन करने तथा रोड़ रिस्टोरेशन के संबंध में समीक्षा की।

 

 

 

 

 

 

इसी प्रकार एलएनटी द्वारा किए गए सीवरेज कार्य तथा रोड़ रिस्टोरेशन तथा कार्य में हो रही अनावश्यक देरी के लिए जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि पेयजल और सीवरेज लाइन के लिये रोड़ कटिंग स्वीकृति आवेदन पर तत्परता से निर्णय लें तथा सम्बंधित फर्म युद्ध स्तर पर कार्य कर लाइन बिछाने के तत्काल बार रोड़ रेस्टोरेशन कर दें।

 

 

 

 

कलेक्टर ने मौके पर ही एसडीएम से 3 पेंडिंग रोड कटिंग अनुमति फाइलें स्वीकृत करवाई। बैठक में नगर परिषद आयुक्त को रोड़ लाइटों के संबंध में निर्देश दिए तथा खराब रोड़ लाइट को बदले जाने तथा संबंधित ठेकेदार एवं कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। बैठक में एडीएम नवरतन कोली एवं नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Accident on Delhi mumbai express way in bonli sawai madhopur

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हा*दसा, चालक की मौ*त

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हा*दसा, चालक की मौ*त     सवाई माधोपुर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर …

Commercial gas cylinder prices increased in Rajasthan

महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दाम बढ़े     जयपुर: दिसंबर माह की शुरुआत …

students disappointed in Animal attendant recruitment exam in sawai madhopur

पशु परिचर परीक्षा में 5-7 परीक्षार्थी को नहीं मिला प्रवेश

पशु परिचर परीक्षा में 5-7 परीक्षार्थी को नहीं मिला प्रवेश     सवाई माधोपुर: पशु …

Animal attendant examination started in Sawai Madhopur

जिले में आज से शुरू हुई पशु परिचर परीक्षा

जिले में आज से शुरू हुई पशु परिचर परीक्षा     सवाई माधोपुर: जिले में …

Kotwali Sawai Madhopur Police News 30 Nov 24

प्लॉट बेचने के नाम पर धो*खाधड़ी करने के आरोपी महेश सोनी को दबोचा 

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने प्लॉट बेचने के नाम पर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !