ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
मुख्य सचिव राजस्थान के आदेशानुसार जिले की ग्राम पंचायतों में माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसके तहत जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला की उपस्थिति में पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत कुस्तला में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार का मुख्य ध्येय अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन पहुंचाना है।
जनसाधारण की समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक जनसुनवाई की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का प्रभावी रूप से निचले स्तर पर ही त्वरित निस्तारित किया जाए। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
उन्होंने नेशनल हाईवे पर नवस्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अतिक्रमण मुक्त करवाकर शीघ्र निर्माण हेतु निर्देश दिए। कस्बे में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र और सरकारी संस्थाओं के सरपंच कुस्तला को प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए।
किसान सेवा केंद्र के लिए गौशाला के आसपास जमीन आवंटन के प्रस्ताव बनवाकर भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए पॉइंट निर्धारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को मौके पर प्रदान किए।
रोडवेज बसों के लिए बस स्टैंड पर प्रतीक्षालय बनवाने हेतु हाईवे अथॉरिटी को प्रस्ताव भिजवाने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. विजय शंकर बैरवा, सरपंच किशन गोपाल बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी आशीष जैन, डॉ. धर्मेंद्र सिंहल, पटवारी मुनीम मीणा सहित जनप्रतिनिधि, वार्ड पंच एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।