सवाई माधोपुर: जिला अस्पताल का मंगलवार शाम को जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने कहा कि अस्पताल परिसर में स्वच्छता अति महत्वपूर्ण कार्य है। जिसे नियमित रूप से दिन में 2-3 बार किया जाना अत्यावश्यक है। उन्होंने अस्पताल में खून की कमी को देखते हुए जिला अस्पताल में आने वाले रोगियों की खून की मांग को पूर्ण करने के उद्देश्य से नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करवाने के निर्देश पीएमओं डॉ. अमित गोयल को दिए।
जिला कलक्टर ने अस्पताल भवन की टूट-फूट को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से सम्पर्क कर आरएमआरएस मद से सहीं करवाने के निर्देश प्रदान किए है। वहीं उन्होंने बच्चा वार्ड में बच्चों को आकर्षित करने के उद्देश्य से कार्टूनस करेक्टर्स की तस्वीरे दीवारों पर बनाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में खराब लिफ्ट को ठीक करवाने के निर्देश पीएमओ को दिए है। इसके साथ-साथ उन्होंने अस्पताल के प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात वार्डों में किसी भी पुरूष परिजन को नहीं रूकने की हिदायत दी है। उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड में नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।
न्यू हरीश टेलीकॉम (चिंकी मोबाइल वाले)
संपर्क: 8432200200, 8432420420
पता: गौतम आश्रम के पास बजरिया, सवाई माधोपुर