Sunday , 19 May 2024
Breaking News

गर्मी में निर्बाध रूप से हो जल व बिजली आपूर्ति : जिला कलेक्टर

बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क सहित अन्य योजना एवं कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए आमजन को जलापूर्ति के निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जहां जल स्रोत सूख गए है वहां नए जल स्रोत तलाश कर उनसे वहां के संबंधित क्षेत्रों के निवासियों को जलापूर्ति की जाए। जहां जल स्रोत की से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही वहां पर वैकल्पिक तौर पर टैंकरों के माध्यम से आमजन को पेयजल आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत डाली जा रही पाईप लाइन के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाए और उसकी जांच संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को कार्यों की सूची भिजवाकर करवाई जाए।

 

 

उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली आपूर्ति को जहां कहीं भी बाधा आ रही है उसे दूर कर विद्युत की निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। वहीं उन्होंने नगर परिषद द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालयों की नियमित रूप से सफाई के साथ-साथ शौचालयों पर सफाई का समय और दिनांक का अंकन करने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने आवारा पशुओं के कारण होने वाली जन व माल हानि से बचाव के लिए उन्हें पकड़ने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश नगर परिषद को दिए है। उन्होंने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता पंकज मीना को नगर में नियमित रूप से साफ-सफाई के साथ-साथ रणथम्भौर रोड़ को स्वच्छ एवं पॉलिथीन मुक्त बनाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना से रणथम्भौर रोड़ पर आने वाली पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त पंचायते बनाने हेतु निर्देशित किया है।

 

There should be uninterrupted water and electricity supply in summer -District Collector

 

उन्होंने राजकीय विद्यालयों में नये विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु व्यापक कार्ययोजना बनाकर विद्यालयों में गत सत्र से अधिक विद्यार्थियों का प्रवेश बढाने के के लिए घर-घर जाकर विद्यालयों में प्रवेश लायक बच्चों का सर्वे कर उनका विद्यालयों में प्रवेश किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा को दिए है। इसके साथ-साथ उन्होंने विद्यालयों में साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के साथ-साथ विद्यालयों को अधिक आकर्षक बनाने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी पून्या राम मीना को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अवैध, बिना नम्बर के वाहन चालकों, ट्रैक्टर, जुगाड़ पर डीजे बजाने वालों के विरूद्ध मामले दर्ज कर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

 

वहीं उन्होंने पुलिस यातायात प्रकोष्ठ के साथ मिलकर शहर के यातायात को व्यवस्थित कर जाम मुक्त करने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के एनडीएमए द्वारा गर्मी में लू से बचने के लिए सलाह दी है उसकी अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक चिकित्सालयों में रेपिड रेसपोन्स टीम बनाने के निर्देश दिए ताकि जन हानि न होने पाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश आर्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिसिंह मीना, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग केसी मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लाखन सिंह, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Aam Aadmi Party leaders were stopped outside the office - Delhi Police

आम आदमी पार्टी के नेताओं को ऑफिस के बाहर ही रोका गया – दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को पार्टी ऑफिस के बाहर ही रोकने …

Kundera Sawai Madhopur Police News Update 19 May 2024

कुण्डेरा थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को किया दस्तयाब

कुण्डेरा थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया है। कुण्डेरा थानाधिकारी श्रवण पाठक ने …

SDM serious about child marriage on Peepal Purnima

पीपल पूर्णिमा पर बाल-विवाह को लेकर एसडीएम गंभीर, सरकारी मशीनरी को किया पाबंद

सवाई माधोपुर:- वैशाख पूर्णिमा तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के …

Arvind Kejriwal accused PM Modi and BJP of running Operation Jhadu

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाडू चलाने का आरोप 

आम आदमी पार्टी आज रविवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंची। …

I wish Manish Sisodia was here, so bad would not have happened to me! - Swati Maliwal

काश मनीष सिसोदिया यहां होते तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता ! स्वाति मालीवाल

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बद*सलूकी मामले में …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !