भीलवाड़ा के गलोदिया गांव में कल बुधवार को देर रात्रि शादी समारोह के चलते ढोल बजाने को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट में 4 जने घायल हुए है, जिसमें से 2 को गंभीर हालत में भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना पाकर गंगापुर पुलिस मौके पर पहुंची।
गंगापुर थाना प्रभारी भजनलाल ने बताया कि गत 8 दिसंबर की रात गलोदिया गांव में शादी समारोह के बीच ढोल बजाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में हुई मारपीट में एक पक्ष के पिता पुत्र शंकरलाल नट और उसका पुत्र रतन लाल नट गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, दूसरे गुट के भी पिता पुत्र नाना राम नायक और उसका पुत्र पप्पू नायक घायल हो गए। चारों घायलों को गंगापुर पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। गंगापुर पुलिस घायल नाना राम और उसके पुत्र पप्पू नायक का मेडिकल करवाया गया है।
घटना को लेकर मौके पर ग्रामीणों की बड़ी तादाद में भीड़ जमा हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस गांव में ग्रामीणों को समझाकर-बुझाकर माहौल को शांत करवाया है।