भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव-2023 की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण राजस्थान में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए है जो चुनाव समाप्ती तक प्रभावी रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला एवं सपीवर्ती राज्य मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को संयुक्त रूप से पालीघाट में स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने राजस्थान में 25 नवंबर, 2023 को एवं पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, 2023 को विधानसभा चुनाव होने के कारण पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती श्योपुर जिले के समकक्ष अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर परिवहन एवं ट्रांसपोर्ट वाहनों की नियमित रूप जांच करवाने की चर्चा की।
ताकि अवैध रूप से ले जाने वाली नकदी, शराब, नशीले पदार्थो की जब्ती की जा सकें। साथ ही उन्होंने आपराधिक तत्वों के आवागमन, शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध परिवहन, हथियार एवं नगदी के परिवहन की रोकथाम सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते बिना जीएसटी के सामानों के खरीद फरोख्त पर कड़ी निगरानी रखने की बात कहीं।
बैठक में उन्होंने दोनों राज्यों की सीमाओं पर अलग-अलग चैक पोस्ट बनाकर सीसीटीवी के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर सघन निगरानी रखते हुए सख्त कार्यवाही करने की बात कहीं। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हर्षवर्धन अगरवाला, जिला पुलिस अधीक्षक श्योपुर रायसिंह नरवरिया, एसडीएम खण्डार बंशीधर योगी, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल डोरिया, एसएचओ खण्डार दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।