माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष रही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 18 जून 2020 से किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक सवाई माधोपुर ने बताया कि जिले में 100 परीक्षा केन्द्रों एवं 25 उपकेन्द्रों पर 18 जून 2020 से प्रारम्भ होकर 30 जून 2020 तक शेष रही बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जायेगी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के निर्देशानुसार सुबह 7 बजे से सुबह 8ः30 बजे तक सभी परीक्षा केन्द्रों एवं उपकेन्द्रों पर सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक सवाई माधोपुर ने समस्त केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केन्द्रों एवं उपकेन्द्रों पर संबंधित सीएचसी एवं पीएचसी प्रभारी से सम्पर्क स्थापित कर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाया जाना सुनिश्चित करें।