कोरोना महामारी से निपटनें में डाॅक्टरों व नर्सिंगकर्मियों की अहम भूमिका होने से किसी भी हाल में इंकार नहीं किया जा सकता। हर हाल में वो सभी कोरोना योद्धा हैं जो दिन रात एक कर जिले के लोगों को कोरोना से संक्रमित होने से बचाने में लगे हुए हैं। इन सभी का एक ही लक्ष्य है कोरोना का खात्मा करना।
लेकिन इन सभी कर्मवीरों के पीछे कई ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी हैं जिनका काम व मकसद काफी बड़ा है लेकिन जग जाहिर नहीं होता। इनकी भी कोरोना की जंग लड़ने में अहम भागीदारी है। ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इनके बिना जंग को जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
जिले में चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना अपनी टीम के साथ चैबीसों घंटे लगे हुए हैं। साथ ही संदिग्धों को क्वेरेंटाइन कर जिले भर के संदिग्धों को भलि प्रकार से मैनेज कर उन्होंन अपनी टीम के माध्यम से संभाला हुआ है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा का सुबह 8 बजे से देर रात 12 तो कभी 2 बजे तक काम करते हैं। सीएमएचओ के नेतृत्व में वे अपनी पूरी टीम को लीड करते हैं और जिले को संक्रमित होने से बचाने कि मुहिम में लगे हैं।
जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल जिले में कोरोना को लेकर बनने वाली सभी प्रकार की रिपोर्टों का निर्माण, संधारण और राज्य स्तर तक सही व सटीक रिपोर्टों को निर्धारित प्रपत्र में भरकर भेजने का कार्यभार संभाल रहे है।
इसी प्रकार कोरोना महामारी से लड़ने के लिए विभाग को उनके शस्त्र यानि सभी आवश्यक जांच सामग्री, सेनिटाइजेशन सामग्री जिले के बाहर से लाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सीएमएचओ ने जिले के एमएमयू काॅर्डिनेटर राजेश शर्मा को दे रखी है। ऐसे में वे विभाग को इन सब सामग्रियों की आवश्यकता होने पर चैबीसों घंटे सेवा देने के लिए तत्पर रहते हैं। सामग्री लाने के लिए इन्हें किसी भी वक्त बेवक्त भेजा जाए ये अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करते हैं।
कोरोना संबंधी फील्ड से सेक्टर, ब्लाॅक से आने वाली सभी रिपोर्टों को संकलित व संधारित कर रिपोर्टों को बनाने में कम्प्यूटर ऑपरेटर नरेन्द्र कुमार शर्मा महत्वपूर्ण योगदान दे रहें हैं।
खेमचंद मथुरिया, स्टोर कीपर विभाग में कोरोना से लड़ने के लिए आ रहे मास्क, सेनेटाइजर, हाइपोक्लोराइड, आवश्यक दर्वाइयां, साफ सफाई के सामान आदि गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य कर रहें हैं। जिले में कहीं से भी सामग्री की डिमांड आने पर उसे तुरंत वहां पहुंचाना इनका काम है।