चोरों ने कलेक्टर के बंगले व मानटाउन थाने के पास दो डेयरी बूथों के तोड़े ताले
चोरों ने कलेक्टर के बंगले व मानटाउन थाने के पास दो डेयरी बूथों के तोड़े ताले, अम्बेडकर सर्किल के पास सरस डेयरी बूथों पर चोरों ने किया हाथ साफ, दोनों डेयरी बूथ है सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में, डेयरी बूथ पर लगे है पांच-पांच सीसीटीवी कैमरे, मीना शर्मा बूथ नंबर-32 एवं जगदीश राणा के बूथ नंबर-29 में चोरों ने की चोरी, सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली।