पीलोदा गांव में चोरों ने 3 जगहों पर मचाई धमाचौकड़ी, गहने व नकदी पर किया हाथ साफ
पीलोदा गांव में चोरों ने 3 जगहों पर मचाई धमाचौकड़ी, गहने व नकदी पर किया हाथ साफ, क्षेत्र के प्रसिद्ध लहकोर देवी स्थल को निशाना बनाने के विरोध में ग्रामीण हुए आक्रोशित, बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंचे पीलोदा पुलिस थाने, वहीं दो संदिग्ध लोगों को किया पुलिस के हवाले, इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस को दी चेतावनी, 24 घण्टे में मामले का नहीं हुआ खुलासा तो पुलिस थाने का करेंगे घेराव, वहीं सड़क और रेल मार्ग जाम करने की दी चेतावनी।