दिनदहाड़े चोरों ने एक दुकान से 32 हजार रुपए किए पार
दिनदहाड़े चोरों ने एक दुकान से 32 हजार रुपए किए पार, बौंली में लगातार बढ़ती जा रही चोर गिरोह की सक्रियता, दुकानदार कुछ वक्त के लिए दुकान का शटर लगाकर गया हुआ था घर पर, लेकिन पीछे से गल्ले में रखे हुए 32 हजार रुपए उड़ा ले गए चोर, ऐसे में दुकानदारों में भय का माहौल, बौंली थाना क्षेत्र का है मामला।