लाखों रुपए के जेवरात एवं नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात एवं नकदी की पार, रघुवीर और कमल निवासी चैनपुरा के घर में की चोरी, फसल बेचकर शादी के लिए जमा किये हुए थे पैसे और जेवर, सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस, पुलिस ने घटनास्थल का किया मौका मुआयना, थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस जुटी चोरों की तलाश की, चौथ का बरवाड़ा के चैनपुरा गांव की है घटना