रसूलपुरा गांव में चोरों ने सोने-चांदी के जेवर सहित उड़ाई ढाई लाख की नकदी
रसूलपुरा गांव में चोरों ने सोने-चांदी के जेवर सहित उड़ाई ढाई लाख की नकदी, गांव में अज्ञात चोरों ने दो मकानों के तोड़े ताले, परिवार वालों के खेत पर होने का चोरों उठाया फायदा, आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषणों पर किया हाथ साफ, पीड़ित रईस एवं नसीब दोनों भाइयों के घर पर की लाखों की चोरी, सूचना पाकर मलारना डूंगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने घटनास्थल का किया मौका मुआयना, मलारना डूंगर के रसूलपुरा गांव मे चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम।