बौंली में एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन उखाड़ ले गए चोर
बौंली में एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन उखाड़ ले गए चोर, एटीएम में वारदात के वक्त रखे हुए थे 7 लाख 81 हजार 8 सौ रुपए नकद, अलसुबह एटीएम स्विच सेंटर द्वारा शाखा प्रबंधक कैलाश चंद को दी गई सूचना, सुचना मिलने पर शाखा प्रबंधक ने बौंली थाने में किया सूचित, इसके बाद सीओ तेजकुमार पाठक, बौंली एसएचओ कुसुमलता मीना, मित्रपुरा एसएचओ श्रीकिशन मीना पहुंचे मौके पर, मुख्य निवाई रोड़ स्थित बैंक का एटीएम मिला गायब, पुलिस ने क्षेत्र में करवाई नाकेबंदी, वारदात के सीसीटीवी फुटेज भी आए सामने, सीसीटीवी के अनुसार 6 से अधिक चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, नकाबपोश चोरों ने एटीएम के शटर का कुंदा तोड़कर किया प्रवेश, सरिए व अन्य संसाधनों का उखाडी एटीएम मशीन, इसके बाद पिकअप गाड़ी में लोड़ कर ले गए एटीएम बदमाश, करीब 2 से 2:30 बजे के नीच वारदात को दिया गया अंजाम।