जिसने मास्क नहीं पहना है, उसे टोको अभियान पर जोर
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार एवं प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। एडवाईजरी की पालना के लिए भी प्रशासन सख्ती बरत रहा है। सीएम अशोक गहलोत द्वारा इस संबंध में बार-बार अपील की जा रही है।
जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने आमजन से ‘उसे टोको, जिसने मास्क नहीं पहना है’ को अभियान के रूप में लेकर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनने, 2 गज की दूरी का पालन करने तथा कोरोना एडवाईजरी एवं गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया है।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। उन्होंने आग्रह किया है कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें। दूसरों को भी यही सलाह दे तभी संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। जो लापरवाह है उन्हें टोकें-उन्हें रोकें।
मास्क नहीं पहनने वालों को समझाएं, कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इस संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए प्रोटोकॉल की पालना करना, मास्क लगाना, दो गज की दूरी का पालन करने सहित निर्धारित समय पर वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाऐं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में एक बार फिर से कोविड के मरीज मिलने शुरू हो गये हैं। मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री भी चेक करवाई जा रही है। साथ ही सैंपलिंग भी की जा रही है। चिकित्सा विभाग मुस्तैद हो चुका है साथ ही जिलेवासियों से अपील है कि जिलेवासी कोविड से बचाव के लिए विशेष खयाल रखें।
कोविड संबंधी व्यवहार का पूर्ण पालन करें, मास्क लगाएं, 6 फीट की दूरी रखें, बार बार हाथ धोते रहें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। साथ ही जिन्हें कोविड की डोज नहीं लगी है वो जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाएं।