सवाई माधोपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिग लडकी की अश्लील फोटो खींचकर सोशल मिडिया पर वायरल कर धमकी देने का मामला सामने आया है। परिजनों ने जब फोटो वायरल करने के लिए मना किया तो आरोपी ने परिजनों पर जानलेवा हमला किया। पीड़िता के भाई ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता के भाई ने बताया की उसकी नाबालिग बहन का कई दिनों से कमलेश माली पुत्र खेमू माली निवासी कीर मोहल्ला शहर सवाई माधोपुर पीछा करता है।
उसने उसकी बहन को डरा धमकाकर अश्लील फोटो खीच हुए हैं। इन फोटो को आरोपी वायरल करने की धमकी देता है। नाबालिग के भाई ने आरोपी के खिलाफ डरा धमकाकर अश्लील फोटो खींचने और मारपीट का आरोप लगाया है, इस पर परिवादी ने कोतवाली ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है।