बाटोदा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस, एक देशी कट्टा व तीन कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने आरोपी दिलराज उर्फ कल्ला, गौरव व लवराज उर्फ टिंकल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशानुसार व एएसपी गंगापुर सिटी प्रकाशचन्द व तेज कुमार पाठक पुलिस उपाधीक्षक वृत्त बामनवास के निकटतम सुपरवीजन में थानाधिकारी रामकेश मीना द्वारा अवैध आग्यास्त्रो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए दिलराज उर्फ कल्ला पुत्र राधेश्याम मीना निवासी कोंडर जिला करौली, गौरव पुत्र धनसिंह मीना निवासी दीपपुरा जिला करौली व लवराज उर्फ टिंकल पुत्र रूपसिंह मीना निवासी कोंडर जिला करौली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध आग्नेयास्त्र एक पिस्टल मय 2 जिन्दा कारतूस, एक देशी कट्टा व 7 जिन्दा कारतूस बरामद कर आर्मस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी रामकेश मीना, हैड कांस्टेबल मुस्ताक, कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल खुशीराम, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल हरेश एवं कांस्टेबल चालक शिवलाल आदि शामिल रहे।