कोतवाली थाना पुलिस ने ध्वनी प्रदूषण करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ध्वनि विस्तारक यन्त्र भी जप्त किए है। पुलिस के अनुसार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतू व वाहनों में लाउडस्पीकर लगाकर तेज आवाज में गाने चलाकर रोड़ पर चलने वाले लोगों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लोकेश मीणा पुत्र भरतलाल निवासी देवली थाना अलीगढ़ जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी बालाजी हॉस्पिटल बम्बोरी चौराहे के पास एक ट्रैक्टर में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते हुए पाया गया। जिसे राजस्थान ध्वनि नियन्त्रण अधिनियम 1963 में गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली पर मामला दर्ज किया गया।
पीलौदा थाना पुलिस ने राहुल पुत्र रामकेश मीना निवासी विजयपुरा बडौली थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर राज0 को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी कस्बा पीलौदा में तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाते हुए पाया गया जिसे ध्वनि नियन्त्रण अधिनियम 1963 में गिरफ्तार किया कर आरोपी के खिलाफ पीलौदा थाना पर मामला दर्ज किया गया। इसी प्रकार हैड कांस्टेबल रामजीलाल मय जाब्ता द्वारा कार्यवाही करते हुये बनेसिंह पुत्र रमेश खारवाल निवासी उदेई कलां थाना सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी स्वामी विवेकानंद स्कूल डिबस्या के सामने तेज आवाज में फिल्मी गाने चलाते हुए पाया गया जिसे ध्वनि नियन्त्रण अधिनियम में गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ आरएनसी एक्ट में थाना पीलौदा पर मामला दर्ज किया गया।