जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार को रणथंभौर परिधि क्षेत्र में बिना अनुमति के हो रहे निर्माण कार्यों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन निर्माणाधीन भवनों को सीज किया है। उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि रणथंभौर रोड़ पर कुछ भवन मालिकों द्वारा बिना विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए कृषि भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इन्हें कई बार नोटिस देकर इन भवनों के संचालकों को अवैध निर्माण नहीं करने को लेकर पाबंद भी किया गया था। इसके बावजूद भी अवैध निर्माण की गतिविधियां जारी रखी गई। इस पर उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार चौधरी के निर्देश पर तहसीलदार मिथलेश शर्मा, गिरदावर और पटवारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और तीन भवनों को सीज किया। इसके साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण नहीं करने के लिए पाबंद भी किया गया।