मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने खण्डार कस्बे में कार्यवाई करते हुए अलग-अलग दुकानों पर काम कर रहे तीन बालकों को श्रममुक्त करवाया। यूनिट ने बालकों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया।
चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता धर्मराज गुर्जर ने बालकों को समझाइह कर उनको पढने लिखने हेतु प्रेरित किया। तीनों बालकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष राकेश सोनी के आदेश से तीनों बालकों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
सवाई माधोपुर चाइल्ड लाइन काउन्सलर सीमा कंवरिया ने बताया कि तीनों बालकों के साथ-साथ उनके परिजनों की समझाइश की गई। परिजनों को बालश्रम नहीं कराने के लिए पाबन्द किया गया साथ ही बालकों को शिक्षा से जोड़ने हेतु परिजनों को प्रेरित किया गया।