सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वर्कशॉप का समापन समारोह आयोजित हुआ। प्रोफेसर डॉ. हरिचरण मीना ने बताया कि वर्कशॉप का अंतिम दिन शिक्षा के साथ स्वास्थ्य एवं रोजगार पर केन्द्रित था। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. मुरारी लाल मीना ने विद्यार्थियों को रक्तदान के सम्बंध में प्रचलित भ्रान्ति को दूर करते हुए बताया कि रक्तदान से व्यक्ति स्वस्थ एवं तन्दरूस्त रहता है।
व्यक्ति का हीमोग्लोबिन स्तर 12 से 16 तक है तो वह हर तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान मानव सेवा के लिए सबसे पुण्य का कार्य एवं महादान है। विशिष्ट अतिथि डॉ. चन्द्र मोहन मीना ने दन्त रोग सम्बन्धी बिमारियों की जानकारी देते हुए उनके उपचार की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि डॉ. चेतराम मीना ने दन्त रोग से पनप रहे कैंसर जैसी घा*तक बिमारियों से सावधान रहने एवं साल में एक बार नियमित रूप से चिकित्सकीय जांच कराने की सलाह दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ. सूर्य प्रकाश नापित ने बताया कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ. हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने विद्यार्थियों को मोबाइल की लत से दूर रहने की सलाह दी।
वर्कशॉप के आयोजन कर्ता समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. हरिचरण मीना ने समाजशास्त्र के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी एवं वर्कशॉप के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। वर्कशॉप में महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं समाजशास्त्र के विद्यार्थी उपस्थित रहे।