
तीन नए आदर्श विद्या मंदिर विद्यालयों का होगा शुभारम्भ
भारतीय शिक्षा समिति, सवाई माधोपुर द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं 75वें स्वराज के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तीन नवीन विद्यालयों का शुभारंभ किया जा रहा है।
जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि त्रिनेत्र गणेश जी की पावन धरा में स्थित कुण्डेरा में 27 जून सोमवार को प्रातः 9.30 बजे प्राथमिक आदर्श विद्या मन्दिर का उद्घाटन एवं पाटी-पोथी पूजन किया जावेगा। जिसमें विद्या भारती के प्रान्त सचिव अशोक पारीक, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य आशा मीना, कुण्डेरा के पूर्व सरपंच रामस्वरूप जाट तथा कॉलेज प्रोफेसर डॉ.राजेन्द्र कुमार शर्मा का मार्गदर्शन मिलेगा।

इसी कड़ी में रामेश्वर घाट स्थित चतुर्भुजनाथ के पावन धाम बहरावण्डा कलां में 1 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे प्राथमिक आदर्श विद्या मन्दिर, बहरावण्डा कलां का उद्घाटन एवं पाटी-पोथी पूजन होगा। जिसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं विद्या भारती के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. भरतलाल कुम्हार का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इसके बाद घुश्मेश्वर महादेव की नगरी शिवाड़ में 2 जुलाई शनिवार को प्रातः 9 बजे प्राथमिक आदर्श विद्या मन्दिर, शिवाड़ का उद्घाटन एवं पाटी-पोथी पूजन होगा, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रचारक का पाथेय प्राप्त होगा।