पुलिस ने वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ियों से भी 3 पिकअप जप्त की है। वहीं पिकअप चालकों को गिरफ्तार कर लकड़ी चोरी व फॉरेस्ट एक्ट में मामला दर्ज किया है। मलारना स्टेशन चौकी प्रभारी हरवीर सिंह द्वारा मय जाप्ता गश्त एवं अवैध चैकिंग के दौरान मलारना स्टेशन से रवाना होकर रघुवन्टी तिराहा पहुंचा तो सामने से तीन पिकअप आती हुई नजर आई। जिन्हें जाप्ता की मदद से पिकअप को रोककर चैक किया तो एक पिकअप में बम्बूल की इमारती लकड़ी, दूसरी पिकअप में आधी बम्बूल व आधी नीम की लकड़ी तथा तीसरी पिकअप में आधी बम्बूल व आधी नीम की लकड़ी भरी हुई मिली।
जिस पर पुलिस ने तीनों वाहन चालकों से पूछा तो आरोपियों ने वन क्षेत्र नदी किनारे से इमारती लकड़ी चोरी करना व परिवहन कर ले जाना बताया। जिस पर पुलिस ने आईपीसी व फॉरेस्ट एक्ट के तहत तीनों पिकअप को जप्त किया गया कर पिकअप चालक रईश, आबिद निवासीयान गढी थाना सपोटरा जिला करौली और इंद्र मीना निवासी डांगडा थाना सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार किया गया।