जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में लगातार मिल रही अवैध बजरी परिवहन की शिकायतों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने मलारना डूंगर थाने पर तैनात एक एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। एसपी अगरवाला ने बताया कि मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी परिवहन की शिकायत मिल रही थी। जिस पर कांस्टेबल विमल कुमार गुर्जर, शिव हरिसिंह और जयकिशन भादू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अवैध बजरी के निष्कासन की एवज में मिलीभगत और संलिप्तता के संबंध में जांच प्रस्तावित है।
निलम्बन के दौरान तीनों पुलिसकर्मियों का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन सवाई माधोपुर रहेगा। इससे पूर्व गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक ने मलारना डूंगर थाने के एएसआई व कार्यवाहक थाना प्रभारी रूपसिंह बैरवा को भी बजरी माफियाओं से मिलीभगत के संबंध में सस्पेंड किया था। जानकारी के अनुसार मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में गत दिनों माइनिंग विभाग की ओर से बरियारा रोड़ से अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन डम्पर जब्त किए गए थे। इस दौरान पुलिस का सहयोग नहीं मिलने पर बजरी माफिया एक डम्पर को लेकर बच निकलने में कामयाब हो गया था।