खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए 3 छात्र सड़क दुर्घटना में हुए घायल
खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए तीन छात्र सड़क दुर्घटना में हुए घायल, अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकराई छात्रों की बाइक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंली कक्षा 12 के बताए जा रहे घायल तीनों छात्र, दस्तावेज बनवाने जाते समय हुआ हादसा, तीनों घायलों को लाया गया सीएचसी बौंली, प्रधानाचार्य माया सैनी एवं स्टाफ सहित अभिभावक भी पहुंचे मौके पर, इलाज के बाद 2 छात्रों को किया गया जयपुर रैफर, लालसोट रोड़ बौंली की है घटना।