भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय संगठन से प्राप्त निर्देशानुसार सवाई माधोपुर जिले में भारतीय सिंधु सभा की तीन इकाइयों का गठन किया गया तथा इकाई अध्यक्षों का चुनाव करवाया गया। संगठन के हा.बो. इकाई महामंत्री विकास लखवानी ने बताया कि बजरिया इकाई में अशोक असनानी को, हाउसिंग बोर्ड इकाई में नरेश बसंदानी को तथा शहर इकाई में भगवान दास किरणानी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इन तीनों इकाई अध्यक्षों द्वारा परमानंद लखवानी को सर्वसम्मति से सवाई माधोपुर का जिलाअध्यक्ष चुना गया।
28 सितम्बर को जयपुर में आयोजित बैठक में सभी जिला अध्यक्षों द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष हेतु मोहनलाल वाधवानी को सर्वसम्मति से चुना गया। विकास ने बताया कि भारतीय सिंधु सभा का राजस्थान में गठन 1979 में हुआ था। संगठन का उद्देश्य सिंधी भाषा एवं संस्कृति को बचाना एवं समाज के लिए विभिन्न सामाजिक कार्य करना है। सिंध के संतों, महात्माओं, वीर अमर बलिदानियों के बारे में आज की युवा पीढ़ी को अवगत कराना है। हर वर्ष सिंधी स्मृति दिवस, संत कंवर राम, शहीद हेमू कालाणी का शहीद दिवस, जन्म दिवस, महाराजा दाहिर सेन का शहीद एवं जन्म दिवस, 10 अप्रैल सिंधी भाषा दिवस, चेटीचंड, असोज का चंद्र आदि मनाए जाते हैं।