गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए बजरंग विकास संस्थान समिति सांकड़ा की ओर से मलारना स्टेशन क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतो एवं गावों में परिंडे बांधे गए। बजरंग विकास संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बताया कि गर्मी के मौसम में कई पक्षी प्यास की वजह से दम तोड़ रहे हैं। ऐसे मे बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में 51 परिंडे बांधने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पूरी तरह से सफल बनाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। टीम में शामिल कालूराम मीणा, सोनू मीणा, मोहित कुमार मीणा, सौरभ मीणा सहित अन्य सदस्यों ने अलग अलग गांव एवं ढाणियों तथा धार्मिक स्थानों पर जाकर परिंडे बांधने का निश्चय किया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसके लिए जागरूक भी करंगे।
सोनू मीणा ने बताया कि सोमवार को सांकड़ा गांव में विभिन्न स्थानों पर परिंडे बांधे है। साथ ही बाधें गए परिंडों के आस पास रहने वाले लोगों को परिंडों में प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी भी दी गई है।