बाघ-बाघिनों का आबादी क्षेत्र में लगातार बना हुआ है मूवमेंट का दौर
सवाई माधोपुर: बाघ-बाघिनों का आबादी क्षेत्र में लगातार मूवमेंट का दौर, जंगल से निकलकर होटल क्षेत्र में पहुंच है एक मादा शावक, बीती रात खिलचीपुर गांव के आसपास चहल कदमी करते हुए देखा गया मादा शावक, बाघिन सुल्तान या बाघिन एरोहेड की शावक होने की जताई जा रही है संभावना, एक पांच सितारा होटल की चारदीवारी क्षेत्र से ट्रेंकुलाइज करने की भी मिल रही है सूचना, मादा शावक को ट्रेंकुलाइज करने के बाद टेरिटरी में छोड़ने की भी मिल रही सूचना, बाघिन के शावक के मूवमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी हो रह है वायरल, हालांकि विकल्प टाइम्स वायरल वीडियो की नहीं करता पुष्टि।