खेतों के पास नरेगा कार्य कर रहे युवक पर बाघ ने किया हमला । हमले में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
खेतों के पास नरेगा कार्य कर रहे युवक पर बाघ ने किया हमला, हमले में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, गिलाई सागर नाका चौकी के समीप बाघ ने किया युवक पर हमला, खेतों के पास नरेगा काम कर रहा था युवक, सूचना मिलने पर रेंजर विष्णु गुप्ता टीम के साथ पहुंचे मौके पर, घायल युवक को इलाज के लिए ले जाया जा रहा सामान्य अस्पताल, रेंजर ने बाघ की मॉनिटरिंग के लिए वनकर्मियों को दिए निर्देश, कल बाघ ने एक 11 वर्षीय बालिका पर भी किया था हमला, रणथंभौर नेशनल पार्क की खंडार रेंज की है घटना।