रणथंभौर से दुखद खबर। एक बाघ शावक की हुई मौत
रणथंभौर से दुखद खबर, एक बाघ शावक की हुई मौत, तीन बाघ शावकों का टोडरा-दौलड़ा गांव के बीच एक खेत में था मूवमेंट, सुचना मिलने पर मौके के लिए रवाना हुए वन विभाग के अधिकारी, राजबाग लाकर किया जाएगा शावक का पोस्टमार्टम, ऐसे में वन विभाग की कार्यशैली पर बड़ा सवाल, मॉनिटरिंग के अभाव में हुई बाघ शावक की मौत, वहीं 2 बाघ शावकों की सुरक्षा के लिए भी वन विभाग के पास नहीं कोई पुख्ता इंतजाम।