रणथंभौर दुर्ग में फिर टाइगर का मूवमेंट!
सवाई माधोपुर: रणथंभौर दुर्ग में फिर टाइगर के मूवमेंट की सूचना, जिले में स्थित दरगाह के पास टाइगर के मूवमेंट की मिल रही है सूचना, बाघिन रिद्धि और उसक शावक का मूवमेंट होने की मिल रही सूचना, हालांकि विभागीय स्तर पर अभी तक नहीं हो पाई पुष्टि, गणेश मंदिर को जाने वाले रास्ते के नजदीक है दरगाह, ऐसे में गणेश भक्तों का बना हुआ है टाइगर से खतरा