रणथंभौर अभ्यारण्य से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंचा बाघ
रणथंभौर अभ्यारण्य से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंचा बाघ, बाघिन के शावक ने 4 दिनों से खेतों में दी दस्तक, पिंजरे में शिकार बांध कर पकड़ने का किया जा रहा है प्रयास, 20 घंटों से भूखी प्यासी तड़प रही पिंजरे में बंधी बकरी, बाघ के पगमार्क से ग्रामीणों में फैला भय।